एक्टिंग में आने से पहले एयर होस्टेस थीं नूर मालाबिका दास!

काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है। उनके मुंबई के घर में उन्हें मृत पाया गया।

मालाबिका दास की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। फैंस के बीच खलबली मच गई है। पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है।

पुलिस ने एक्ट्रेस का शव लोखंडवाला घर से बरामद किया है। उनका शव पंखे से लटका मिला था। मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है और पुलिस जांच में जुटी है। ऐसे में आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नूर मालाबिका दास एक्टिंग में आने से पहले एयर होस्टेस थीं। वो कतर एयरबेस पर नौकरी करती थीं।

मालाबिका दास असम से ताल्लुक रखती हैं। वो कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। इसमें 'सिसकियां', 'तीखी चटनी', 'जघन्य उपाय', 'चरमसुख','देखी अनदेखी' और 'बैकरोड हसचल' जैसे शोज शामिल हैं।

आपको बता दें कि फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। उन्होंने 5 दिन पहले ही हंसते-खिलखिलाते अपना वीडियो शेयर किया था।

मालाबिका दास की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्टिंग के साथ लुक्स की वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं।

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 164K फॉलोअर्स हैं।