आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर जैसी बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ते हुए 17 साल की नितांशी गोयल ने IIFA अवार्ड्स 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है।
किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। ये उनकी डेब्यू फिल्म थी। ऐसे में आइन जानते हैं कौन हैं नितांशी गोयल?
नितांशी गोयल ने फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल कुमारी का किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी।
नितांशी गोयल उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने मॉडल के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरू की थी।
जीत चुकी हैं ये खिताब एक्ट्रेस ने साल 2015 में मिस पैंटालून्स जूनियर फैशन आइकन का खिताब जीता था। इसके बाद वो बीबा, अमूल, ईस्ट एसेंस और इंडिका हेयर कलर जैसे कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आईं।
नितांशी गोयल ने महज 9 साल की उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने टेलीविजन पर सालस 2016 में टीवी सीरीयल 'इश्कबाज' से छोटे परदे पर डेब्यू किया था।
इसके बाद वो नागार्जुन: एक योद्धा, कर्मफल दाता शनि, थपकी प्यार की, डायन और पेशवा बाजीराव जैसे टीवी सीरियल में नजर आईं। इसके अलावा वो वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
एक्टिंग के अलावा नितांशी गोयल एक प्रशिक्षित कथक डांसर और सिंगर भी हैं।
नितांशी गोयल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
नितांशी गोयल ने खेतान स्कूल और रेयान इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा पढ़ाई की है।