Mar 11, 2025

कौन हैं नितांशी गोयल? मजह 17 साल की उम्र में जीता IIFA 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

Vivek Yadav

आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर जैसी बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ते हुए 17 साल की नितांशी गोयल ने IIFA अवार्ड्स 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है।

किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। ये उनकी डेब्यू फिल्म थी। ऐसे में आइन जानते हैं कौन हैं नितांशी गोयल?

Source: @Nitanshi Goel/Insta

नितांशी गोयल ने फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल कुमारी का किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

कहां की रहने वाली हैं नितांशी

नितांशी गोयल उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने मॉडल के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरू की थी।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

जीत चुकी हैं ये खिताब एक्ट्रेस ने साल 2015 में मिस पैंटालून्स जूनियर फैशन आइकन का खिताब जीता था। इसके बाद वो बीबा, अमूल, ईस्ट एसेंस और इंडिका हेयर कलर जैसे कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आईं।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

टीवी डेब्यू

नितांशी गोयल ने महज 9 साल की उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने टेलीविजन पर सालस 2016 में टीवी सीरीयल 'इश्कबाज' से छोटे परदे पर डेब्यू किया था।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

इन सीरियल में आ चुकी हैं नजर

इसके बाद वो नागार्जुन: एक योद्धा, कर्मफल दाता शनि, थपकी प्यार की, डायन और पेशवा बाजीराव जैसे टीवी सीरियल में नजर आईं। इसके अलावा वो वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

डांसर भी हैं

एक्टिंग के अलावा नितांशी गोयल एक प्रशिक्षित कथक डांसर और सिंगर भी हैं।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स

नितांशी गोयल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

कहां से की है पढ़ाई

नितांशी गोयल ने खेतान स्कूल और रेयान इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा पढ़ाई की है।

Source: @Nitanshi Goel/Insta

विक्की कौशल को थी ये गंभीर बीमारी, हाथ-पैर काम करना बंद कर देता है, जानें लक्षण और कारण