Apr 07, 2024

कौन है वो एक्ट्रेस, जिसके संग जुड़ा शादीशुदा शोएब मलिक का नाम!

राहुल यादव

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद पाक एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी की थी।

Source: Nawal Saeed/Insta

सना जावेद से शादी के बाद पाक क्रिकेटर शोएब मलिक का नाम एक बार फिर से पाक एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नवल सईद हैं।

Source: Nawal Saeed/Insta

नवल सईद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। दरअसल, नवल हाल ही में पाकिस्तान में हुए रमजान स्पेशल शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं।

Source: Nawal Saeed/Insta

शो में एक्ट्रेस से पूछा गया था कि एक्टर्स मैसेज करते हैं? इस पर नवल सईद ने खुलासा किया कि एक्टर्स ही नहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी मैसेजेस करते हैं। उन्होंने शोएब मलिक की ओर इशारा भी किया।

Source: Nawal Saeed/Insta

नवल सईद ने पाक क्रिकेटर्स के मैसेजेस करने को लेकर नाराजगी भी जताई। एक्ट्रेस ने कहा कि सभी लोग उनकी बहुत इज्जत करते हैं क्योंकि वो लोग देश को ग्लोबली रीप्रेजेंट करते हैं। उन्हें तमीज से पेश आना चाहिए।

Source: Nawal Saeed/Insta

अब इस खुलासे के बाद एक्ट्रेस चर्चा में आ गईं। ऐसे में आपको उनके बारे में बताते हैं। नवल सईद पाकिस्तान सिनेमा की राइजिंग एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2017 में करियर की शुरुआत की थी।

Source: Nawal Saeed/Insta

नवल सईद ने ड्रामा सीरीज 'यकीन का सफर' से करियर शुरू किया था हालांकि, इसमें उनका रोल काफी शॉर्ट था। इसके बाद उन्होंने आगे भी काम किया और आगे बढ़ती रहीं।

Source: Nawal Saeed/Insta

नवल सईद ने 'सितम', 'दिल-ए-वीरान' और 'माह-ए-तमाम' जैसे शोज में काम किया है। शोज के साथ-साथ वो अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी फेमस हैं। 25 साल की उम्र में वो सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं।

Source: Nawal Saeed/Insta

हीरामंडी से पहले OTT पर देखें संजय लीला भंसाली की ये फिल्में, हुई थीं ब्लॉकबस्टर