Jul 10, 2024

कौन हैं 'मिर्जापुर 3' की सलोनी भाभी? रातों रात बन गईं नेशनल क्रश

राहुल यादव

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। सीरीज में कुछ नए चेहरों ने एंट्री लेकर लाइमलाइट ही बटोर ली है। इसी में से एक सलोनी भाभी का कैरेक्टर है।

Source: neha sargam/Insta

'मिर्जापुर 3' में 'सलोनी भाभी' का रोल एक्ट्रेस नेहा सरगम ने प्ले किया है। इस किरदार से वो रातोंरात लाइमलाइट में आ गईं और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश बता दिया है।

Source: neha sargam/Insta

'सलोनी भाभी' यानी कि नेहा सरगम ने शो में विजय वर्मा के साथ बोल्ड सीन दिए हैं। दर्शकों का नजरें उन पर टिक गई हैं। ऐसे में आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

Source: neha sargam/Insta

नेहा सरगम ने करियर की शुरुआत टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से की थी। वो टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई बड़े शोज में काम किया है।

Source: neha sargam/Insta

नेहा चांद छुपा बादल में', 'रामायण', 'महाभारत', 'डोली अरमानो की' जैसे शोज का हिस्सा रही हैं। वो एक्टिंग के साथ-साथ गायिकी में भी कमाल कर चुकी हैं।

Source: neha sargam/Insta

टीवी एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी 'रामायण जीवन का आधार' में सीता के रोल मिला थी। इसके बाद वो 'परमअवतार श्री कृष्ण' में लक्ष्मी की भूमिका में दिखी थीं।

Source: neha sargam/Insta

साल 2022 में ही वह 'यशोमति मैया के नंदलाला' में मां 'यशोदा' का किरदार निभाती दिखी थीं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ वो निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं।

Source: neha sargam/Insta

उनका नाम 'गुम हैं किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट संग भी जुड़ चुका है। इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से ही लाइमलाइट में रहती हैं।

Source: neha sargam/Insta

लव सिन्हा से अनबन की खबरों के बीच सोनाक्षी ने शेयर की ये तस्वीरे