Apr 01, 2024
कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में हैं।
Source: @kritisanon/instagram
अपनी अलावा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
Source: @kritisanon/instagram
बीतें काफी दिनों से अफवाह है कि कृति सेनन एक मिस्ट्री मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं।
Source: @kritisanon/instagram
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये खबरें उड़ने लगीं कि वह UK बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं।
Source: @k.a.b.b.s/instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर की उम्र महज 25 साल है। उनका जन्म 1999 में हुआ था।
Source: @k.a.b.b.s/instagram
साल 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के सोमेरसेट के 'मिलफील्ड' बोर्डिंग स्कूल से अपनी स्कूलिंग साल 2018 में पूरी की थी।
Source: @k.a.b.b.s/instagram
कबीर लंदन के सबसे अमीर परिवारों में से एक हैं। उनके पिता कुलजिंदर बहिया साउथहॉल ट्रेवल के फाउंडर है।
Source: @k.a.b.b.s/instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलजिंदर बहिया की कुल नेट वर्थ 427 मिलियन यानी कि साढ़े तीन हजार करोड़ है।
Source: @k.a.b.b.s/instagram
इन 7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं करीना कपूर खान