May 06, 2024
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' चर्चा में बनी हुई है। इसमें चर्चित किरदारों में से एक साइमा का है, जिसे श्रुति शर्मा ने प्ले किया था।
Source: shruti sharma/Insta
श्रुति शर्मा ने साइमा के रोल में लाइमलाइट ही चुरा ली थी। इसमें वो वहीदा की बेटी रोल में हैं। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
Source: shruti sharma/Insta
श्रुति शर्मा 29 साल की हैं और उन्होंने साल 2018 में रियलिटी शो 'इडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' से करियर की शुरुआत की थी।
Source: shruti sharma/Insta
'हीरामंडी' फेम साइमा उर्फ श्रुति कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इसमें 'गठबंधन'नजर', 'नमक इस्क का' और 'ये जादू है जिन्न का' जैसे शोज शामिल हैं।
Source: shruti sharma/Insta
श्रुति को टीवी सीरियल 'गठबंधन' में IPS धनक पारेख का रोल प्ले कर छोटे पर छा गई थीं।
Source: shruti sharma/Insta
टीवी के अलावा एक्ट्रेस तमिल और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू मूवी 'एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया' से की थी।
Source: shruti sharma/Insta
इसके बाद उन्हें हिंदी मूवी 'पगलैट' में देखा गया था। इसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।
Source: shruti sharma/Insta
श्रुति शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से हेडलाइन्स में बनी रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Source: shruti sharma/Insta
रवीना टंडन ने बेटी राशा संग किए भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन