May 16, 2024

'हीरामंडी' की शमा को पहचानते हैं आप? 'लापता लेडीज' से है कनेक्शन

राहुल यादव

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी पर रिलीज के साथ ही छा गई। इसका एक-एक किरदार लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुआ।

Source: Pratibha Ranta/Insta

'हीरामंडी' का छोटे से लेकर बड़े किरदार तक ने काफी लाइमलाइट बटोरी। इसी में से एक किरदार शमा का रहा है, जो इसमें एक्ट्रेस संजिदा शेख की बेटी बनी हैं।

Source: Pratibha Ranta/Insta

वेब सीरीज में शमा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का किरण राव की 'लापता लेडीज' से खास कनेक्शन है। चलिए बताते हैं उनके बारे में।

Source: Pratibha Ranta/Insta

दरअसल, शमा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि प्रतिमा रांटा हैं। उन्होंने अपने रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Source: Pratibha Ranta/Insta

प्रतिभा ने 'हीरामंडी' से पहले किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में काम किया था। इसमें उन्होंने जया का रोल प्ले किया था।

Source: Pratibha Ranta/Insta

ऐसे में जब उनके जया वाले किरदार को याद किया जाए और 'हीरामंडी' में देखा जाए तो पहचान पाना काफी मुश्किल होगा कि ये वही पुष्पा और जया हैं, जो 'लापता लेडीज' में थीं।

Source: Pratibha Ranta/Insta

दोनों ही प्रोजेक्ट में प्रतिभा का अलग ही अंदाज देखने के लिए मिला था। एक में कहां वो एक दम सिंपल दिखीं और दूसरे में सजी-धजी एकदम अलग ही लुक में।

Source: Pratibha Ranta/Insta

प्रतिभा ने फिल्मों में 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके पहले वो कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। वो 2018 में मिस मुंबई का खिताब भी जीत चुकी हैं।

Source: Pratibha Ranta/Insta

सालाना 100 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं ऐश्वर्या राय, जानिए नेटवर्थ