Apr 06, 2024

कौन हैं Hans Zimmer? रणबीर कपूर की 'रामायण' से है बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा

राहुल यादव

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि स्टारकास्ट से लेकर लगभग चीजें फाइनल हो चुकी है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू का जाएगी।

Source: Hans Zimmer/Insta

'रामायण' के जरिए रणबीर कपूर एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले है।

Source: Hans Zimmer/Insta

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली 'रामायण' को लेकर कहा जा रहा है कि ये कई मायनों में खास होने वाली है। इसकी स्टार कास्ट, वीएफएक्स, प्रेजेंटेशन एंगल सब कुछ हटकर होने वाला है।

Source: Hans Zimmer/Insta

'रामायण' के गानों को लेकर कहा जा रहा है कि ये यादगार होने वाले हैं। खबर है कि ऑस्कर विनर्स एआर रहमान और हंस जिमर फिल्म का म्यूजिक देने वाले हैं।

Source: Hans Zimmer/Insta

अगर हंस जिमर 'रामायण' में म्यूजिक देते हैं तो ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

Source: Hans Zimmer/Insta

हंस जिमर के बारे में बात की जाए तो वो हॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। उनका नाम और काम दोनों ही फेमस है। वो जर्मन फिल्म स्कोर कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं।

Source: Hans Zimmer/Insta

हंस ने 'द लायन किंग', 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन', 'इन्सेप्शन', 'ड्यून' जैसी कुछ हिट फिल्मों का साउंडट्रैक दिया है। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों के लिए साउंड ट्रैक तैयार किए हैं।

Source: Hans Zimmer/Insta

इतना ही नहीं, हंस जिमर को अब तक 12 फिल्मों के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं और उन्होंने दो मूवीज के लिए ये अवॉर्ड जीता भी है।

Source: Hans Zimmer/Insta

टॉपलेस होली फोटोशूट से Bigg Boss में लिपलॉक तक, आकांक्षा पुरी कर चुकी हैं ये सब