Jun 07, 2024
Gullak Season 4 आ चुका है। लोग इसके हर सीजन की तरह इस सीजन को भी पसंद कर रहे हैं।
Source: instagram
इसमें एक फेमस किरदार है मम्मी यानी Shanti Mishra का। ये किरदार लोगों को खूब पसंद आता है क्योंकि हर घर की मम्मी ऐसी ही होती है।
Source: instagram
Shanti Mishra का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी हैं।
Source: instagram
गीतांजलि कुलकर्णी (Geetanjali Kulkarni) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पढ़ी हैं और मराठी फिल्म जगत में इनका बड़ा नाम है।
Source: instagram
यहां तक कि लावणी नृत्य के लिए भी गीतांजलि कुलकर्णी फेमस हैं।
Source: instagram
गीतांजलि कुलकर्णी को 2 फिल्मफेयर पुरस्कार मराठी फिल्मों के लिए और दो फिल्मफेयर ओटीटी के लिए मिले हैं।
Source: instagram
गीतांजलि कुलकर्णी कई बड़े ड्रामा प्ले के लिए भी फेमस रही हैं। जैसे Tweltfh Night
Source: instagram
तो हर बार की तरह इस बार भी अपने अभिनय से गीतांजलि कुलकर्णी ने गुल्लक 4 में लोगों का दिल जीता है।
Source: instagram
इस फिल्म की शूटिंग से पहले अमृता ने चोरी से सैफ अली खान को दे दी थी नींद की दवा