Apr 29, 2024

छोटा Character, असरदार Role! नीना गुप्ता को टक्कर दें रही हैं ये एक्ट्रेस

Archana Keshri

'लापता लेडीज', '12वीं फेल' और 'ऑल इंडिया रैंक' जैसी दमदार फिल्मों में मां के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस गीता अग्रवाल शर्मा तो शायद आपको याद होगी। गीता अग्रवाल शर्मा ने मां के रोल में पॉपुलैरिटी हासिल की है।

Source: arsgeeta/instagram

हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'कैसा ये इश्क' है जैसे टीवी शो से की थी। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'फोटो' से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

Source: arsgeeta/instagram

मगर, स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी पहले सिर्फ सपोर्टिंग रोल्स तक ही सीमित थी। लेकिन आज वह मां के किरदार में नीना गुप्ता जैसी दमदार एक्ट्रेस को भी टक्कर दे रही हैं।

Source: arsgeeta/instagram

टीवी और बॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रहीं एक्ट्रेस गीता अग्रवाल शर्मा को पॉपुलैरिटी विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने विक्रांत मैसी की मां पुष्पा का रोल निभाया है।

Source: arsgeeta/instagram

उन्हें ये कैरेक्टर तब मिला जब वह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'कैट' में पंजाब में कोकीन रैकेट चलाने वाली एक राजनेता मैडम औलख का रोल निभा रही थीं।

Source: arsgeeta/instagram

हालांकि, वह इससे पहले 'भाग मिल्खा भाग', 'छपाक', 'ओएमजी 2' और 'लापता लेडीज' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 'छपाक' में उन्होंने दीपिका पादुकोण की मां गीता अग्रवाल का रोल निभाया था।

Source: arsgeeta/instagram

इस फिल्म के अलावा उन्होंने बड़े बजट की फिल्म 'फाइटर' में भी दीपिका पादुकोण की मां उषा का रोल निभाया है। हालांकि वह इस फिल्म में एक ही फ्रेम में दिखाई दी थीं।

Source: arsgeeta/instagram

वहीं, 'ओएमजी 2' में भी वह मां के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह पंकज त्रिपाठी की पत्नी और आरुष वर्मा की मां इंदुमती कांति शरण मुद्गल के किरदार में नजर आईं थीं।

Source: arsgeeta/instagram

गीता अग्रवाल ने 'लापता लेडीज' में मां यशोदा के रोल से भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इन फिल्मों के अलावा गीता अग्रवाल शर्मा 'मुबारकां' और 'तेरा क्या होगा लवली' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह वेब सीरीज 'फ्लैश' और 'अ स्वीटेबल बॉय' में भी दिखाई दी हैं।

Source: arsgeeta/instagram

एक्टिंग ही नहीं डांस में भी माहिर हैं ये 7 एक्ट्रेसेस