Jan 02, 2025
क्रिकेटर शिखर धवन और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस वक्त काफी चर्चा में हैं। दरअसल, दोनों की एक तस्वीर इस वक्त खूब वायरल हो रही है।
Source: @Bollywood Hungama/Insta
इस तस्वीर में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं जिसके बाद इनके रिलेशनशिप की अटकनें तेज हो गई हैं।
Source: @Bollywood Hungama/Insta
हालांकि, दोनों की तस्वीर रियल नहीं है बल्कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दोनों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर इन्हें साथ दिखाया गया है।
Source: @Shikhar Dhawan/FB
कुछ समय पहले इसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए तस्वीरों में छेड़छाड़ कर मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा के बीच रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलाई गईं थीं।
Source: @Shikhar Dhawan/FB
ऐसे में आइए जानते हैं हुमा कुरैशी और शिखर धवन की उम्र कितनी है। इन दोनों में कौन बड़ा है?
Source: @Shikhar Dhawan/FB
शिखर धवन तलाकशुदा हैं और उनका जन्म 5 दिसंबर 1985 को हुआ था ऐसे में 'गब्बर' 39 साल के हुए।
Source: @Shikhar Dhawan/FB
हुमा कुरैशी की बात करें तो एक्ट्रेस अपना बर्थडे 28 जुलाई को मनाती हैं। उनका जन्म 1986 में हुआ था।
Source: @Huma Qureshi/Insta
ऐसे में देखा जाए तो शिखर धवन से हुमा कुरैशी करीब 7 महीने छोटी हैं।
Source: @Huma Qureshi/Insta
Year Ender 2024: ‘स्त्री 2’ से ‘भूल भुलैया 3’ तक, ये है भारतीय सीनेमा की 2024 में रिलीज हुई 9 हॉरर फिल्में