May 27, 2024
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं। इसे 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Source: bhagyashri borse/Insta
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें कार्तिक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसमें उनके साथ एक और मिस्ट्री गर्ल रही हैं, जिनका नाम भाग्यक्षी बोर्स है। ऐसे में उनके बारे में बता रहे हैं।
Source: bhagyashri borse/Insta
भाग्यश्री एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वो साल 2023 में आई फिल्म 'यारियां 2' में एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। इससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Source: bhagyashri borse/Insta
इसके बाद अब भाग्यश्री फिल्म 'चंदू चैंपियन' में छोटे लेकिन खास रोल में नजर आने वाली हैं।
Source: bhagyashri borse/Insta
भाग्यश्री पुणे से ताल्लुक रखती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। वह रवि तेजा स्टारर 'मिस्टर बच्चन' में नजर आ चुकी हैं।
Source: bhagyashri borse/Insta
वहीं, भाग्यश्री बोर्स की पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो उन्होंने नाइजीरिया से अपनी पढ़ाई की है और इंडिया वापस आकर बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया। इसी दौरान वो मॉडलिंग करने लगी थीं।
Source: bhagyashri borse/Insta
मॉडलिंग के दौरान ही एक्ट्रेस ने कुछ ब्रैंड्स को एंडोर्स किया। बताया जाता है कि उन्हें एक्टिंग अलावा डांस का शौक है।
Source: bhagyashri borse/Insta
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो भाग्यश्री विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'वीडी12' में भी नजर आ सकती हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई अनाउसमेंट नहीं की गई है।
Source: bhagyashri borse/Insta
रिहाना के बाद अब अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शकीरा बिखेरेंगी जलवा, जानिए लेती हैं कितनी फीस