Feb 11, 2024
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चांदनी भाभड़ा उर्फ चांदनी मिमिक ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की है।
Source: Chandni Mimic/Insta
चांदनी मिमिक ने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीदा है। ये एक्टर का पुराना घर है। सोशल मीडिया पर उनके घर की तस्वीरें भी सामने आई है।
Source: Chandni Mimic/Insta
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि चांदनी गृह प्रवेश की पूजा-अर्चना कर रही हैं। साथ ही सिर पर कलश लिए हुए नजर आ रही हैं।
Source: Chandni Mimic/Insta
ऐसे में इस खास मौके पर आपको चांदनी मिमिक के बारे में बता रहे हैं। वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।
Source: Chandni Mimic/Insta
उनका नाम चांदनी भाभड़ा है। वो एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। इसलिए चांदनी मिमिक के नाम से भी फेमस हैं।
Source: Chandni Mimic/Insta
वो लाइमलाइट में तब आईं जब उन्होंने आलिया भट्ट की मिमिक्री करना शुरू किया। एक्ट्रेस की मिमिक्री कर वो फेमस हो गईं।
Source: Chandni Mimic/Insta
चांदनी मिमिक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके पॉपुलर रील्स में aliv vatt on announcing pregnancy जैसे हैं।
Source: Chandni Mimic/Insta
इसके अलावा चांदनी का एक और रील वीडियो Aila Vatt on Diwali Party काफी वायरल हुआ था।
Source: Chandni Mimic/Insta
टीवी के इन 7 सितारों ने बेहद कम उम्र में खरीदा अपना घर