Feb 11, 2024

कौन हैं चांदनी मिमिक, जिसने खरीदा अक्षय कुमार का फ्लैट?

राहुल यादव

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चांदनी भाभड़ा उर्फ चांदनी मिमिक ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की है।

Source: Chandni Mimic/Insta

चांदनी मिमिक ने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीदा है। ये एक्टर का पुराना घर है। सोशल मीडिया पर उनके घर की तस्वीरें भी सामने आई है।

Source: Chandni Mimic/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि चांदनी गृह प्रवेश की पूजा-अर्चना कर रही हैं। साथ ही सिर पर कलश लिए हुए नजर आ रही हैं।

Source: Chandni Mimic/Insta

ऐसे में इस खास मौके पर आपको चांदनी मिमिक के बारे में बता रहे हैं। वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।

Source: Chandni Mimic/Insta

उनका नाम चांदनी भाभड़ा है। वो एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। इसलिए चांदनी मिमिक के नाम से भी फेमस हैं।

Source: Chandni Mimic/Insta

वो लाइमलाइट में तब आईं जब उन्होंने आलिया भट्ट की मिमिक्री करना शुरू किया। एक्ट्रेस की मिमिक्री कर वो फेमस हो गईं।

Source: Chandni Mimic/Insta

चांदनी मिमिक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके पॉपुलर रील्स में aliv vatt on announcing pregnancy जैसे हैं।

Source: Chandni Mimic/Insta

इसके अलावा चांदनी का एक और रील वीडियो Aila Vatt on Diwali Party काफी वायरल हुआ था।

Source: Chandni Mimic/Insta

टीवी के इन 7 सितारों ने बेहद कम उम्र में खरीदा अपना घर