Apr 02, 2024

कौन हैं एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी? शाहरुख के बेटे संग है डेटिंग की चर्चा

राहुल यादव

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। वो एक्ट्रेस ब्राजीलियन बताई जा रही है।

Source: larissa bonesi/Insta

आर्यन की डेटिंग की चर्चा धड़ल्ले से की जा रही है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आर्यन ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं।

Source: larissa bonesi/Insta

आर्यन खान और ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी की डेटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि रेडिट यूजर ने इनके पनपते रिश्ते की जानकारी दी है।

Source: larissa bonesi/Insta

यूजर के हवाले से कहा जा रहा है कि आर्यन और लारिसा की डेटिंग की चर्चा तब शुरू हुई जब पता चला कि वो एक्ट्रेस को और उनके परिवार के सभी सदस्यों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Source: larissa bonesi/Insta

इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि आर्यन ने कथित तौर पर लारिसा की मां को उनके जन्मदिन पर एक गिफ्ट भेजा था।

Source: larissa bonesi/Insta

ऐसे में अगर लारिसा के बारे में बात की जाए तो वो ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं। वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।

Source: larissa bonesi/Insta

एक्ट्रेस गुरु रंधावा के ‘सूरमा सूरमा’ म्यूजिक वीडियो स्टेबिन बेन के म्यूजिक वीडियो और यहां तक कि विशाल मिश्रा के साथ भी देखा गया है।

Source: larissa bonesi/Insta

यही नहीं वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘देसी बॉयज’ में भी काम कर चुकी हैं।

Source: larissa bonesi/Insta

शादी के बाद पहली बार अकेली दिखीं कृति खरबंदा