बरखा सेनगुप्ता हाल ही में वेब सीरीज 'असुर 2'की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Jun 05, 2023Sneha Patsariya

Source:@barkhasengupta/Insta

वेब सीरीज 'असुर 2' में बरखा सेनगुप्ता ने वृंदा का किरदार निभाया है।

Source:@barkhasengupta/Insta

'बरखा सेनगुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत 'कितनी मस्त है जिंदगी' से की थी।

Source:@barkhasengupta/Insta

साल 2010 में बरखा ने फिल्मों का भी रुख किया। इन्होंने 'राजनीति', 'गोलियों की रासलीला राम लीला', 'विलेन', 'एक्शन', 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी मूवीज में काम किया।

Source:@barkhasengupta/Insta

बरखा सेनगुप्ता ने साल 2008 में इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी। इनकी एक बेटी है जिसका नाम मीरा है।हैं।

Source:@barkhasengupta/Insta

इन दिनों एक्ट्रेस  एक्टर और प्रोड्यूसर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं। हालांकि अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Source:@barkhasengupta/Insta

Source:@barkhasengupta/Insta

बता दें कि बरखा सेनगुप्ता ही 'असुर 3' की मुख्य विलेन होंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें