May 24, 2024
हीरामंडी की 'आलमजेब' उर्फ शर्मिन सहगल इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज में उन्होंने हीरामंडी पर राज करने वाली मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) की बेटी का किरदार निभाया है।
Source: sharminsegal/instagram
उनके रोल के लिए उन्हें मिक्स रिव्यूज मिले हैं। बता दें, तवायफों की दुनिया की शहजादी 'आलमजेब' असल जिंदगी में किसी महारानी से कम नहीं हैं। वह संजय लीला भंसाली की भांजी हैं।
Source: sharminsegal/instagram
शर्मिल सहगल पिछले साल ही इंडस्ट्रियलिस्ट अमन मेहता संग शादी के बंधन में बंधी थीं। तो चलिए जानते हैं शर्मिल सहगल के पति अमन मेहता कौन हैं और क्या करते हैं?
Source: sharminsegal/instagram
बता दें, अमन मेहता बेशुमार धन-दौलत के मालिक हैं। वह टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स टोरेंट ग्रुप का एक हिस्सा है।
Source: sharminsegal/instagram
टोरेंट कंपनी के पोर्टफोलियों में अन्य सहायक कंपनियों में टोरेंट पावर, टोरेंट केबल्स, टोरेंट गैस और टोरेंट डायग्नोस्टिक्स शामिल है। टोरेंट ग्रुप की स्थापना अमन मेहता के दादाजी यू.एन. मेहता ने 1959 में की थी।
Source: sharminsegal/instagram
हालांकि अब इस मल्टीनेशनल बिजनेस को अमन के पिता, सुधीर मेहता और चाचा समीर मेहता को-चेयरपर्सन के तौर पर संभालते हैं। 2024 के ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, अमन के पिता की कुल संपत्ति $6.44 बिलियन यानी 53,800 करोड़ रुपये है।
Source: sharminsegal/instagram
टोरेंट ग्रुप फिलहाल दुनियाभर के 40 से अधिक देशों में कारोबार कर रहा है। वहीं अमन मेहता साल 2022 से टोरेंट फार्मा में डायरेक्टर के तौर पर भारत और दूसरे देशों का कारोबार देख रहे हैं।
Source: sharminsegal/instagram
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोरेंट फार्मा का अकेले का रेवेन्यू 4.6 अरब डॉलर यानी लगभग 38,412 करोड़ रुपये रह चुका है। बता दें, अमन ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद उन्होंने कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया था।
Source: sharminsegal/instagram
फिल्मों से दूर रहकर भी करोड़ों में कमाती हैं टाइगर श्रॉफ की बहन, अब इस शो में आएंगी नजर