Jan 18, 2024

कौन है ये एक्ट्रेस जिसका कभी रैपर तो कभी क्रिकेटर संग जुड़ा नाम

Sneha Patsariya

हानिया आमिर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं।

Source: @haniaheheofficial/instagram

हानिया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह सोशल मीडिया पर अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं।

Source: @haniaheheofficial/instagram

हानिया कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशन लाइफ को लेकर लाइम लाइट बटोरती हैं।

Source: instagram

हानिया का जन्म 1997 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था।

Source: instagram

हानिया आमिर आए दिन अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं।

हाल ही में हानिया का नाम जाने-माने रैपर बादशाह के साथ जोड़ा गया था।

इतना ही नहीं ICC वर्ल्ड कप के दौरान ये अफवाहें जोरों पर थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को डेट कर रही हैं।

बता दें कि हानिया को टीवी शो 'मेरे हमसफर'से खूब पॉपुलैरिटी मिली है।

बोनी कपूर के कारण मिला Orry को फेम?