May 10, 2024

23 साल बाद कहां है शाहरुख खान का ऑनस्क्रीन बेटा?

राहुल यादव

शाहरुख खान की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' 2001 में रिलीज गई थी। 23 साल बाद आज भी इसके सभी कैरेक्टर्स और सीन लोगों को याद हैं।

Source: jibraan khan/Insta

इसी में से एक चर्चित रोल शाहरुख खान और काजोल के बेटे कृष का था, जिसकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा था। अब 23 साल बाद आपने जानते हैं वो कहां हैं? चलिए बताते हैं।

Source: jibraan khan/Insta

दरअसल, कृष का रोल प्ले करने वाले कोई और नहीं बल्कि जिबरान खान थे। अब वो काफी बड़े हो गए हैं और हैंडसम भी दिखने लगे हैं। वो अपनी फिटनेस से काफी सुर्खियां बटोरते हैं।

Source: jibraan khan/Insta

जिबरान खान अब 30 साल के हो चुके हैं और वो फिटनेस फ्रीक हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर कर लाइमलाइट बटोरते रहते हैं।

Source: jibraan khan/Insta

जिबरान को फोटोज में पहचान पाना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो यूजर्स भी हैरानी जताते हुए लिखते हैं कि क्या ये सच में K3G के कृष हैं?

Source: jibraan khan/Insta

जिबरान फिटनेस के अलावा मार्शल आर्ट्स, कथक और घुड़सवारी में भी ट्रेंड हैं। उन्होंने डांस भी सीखा हुआ है। फिलहाल वो पिता के साथ डांस अकेडमी में डांस सिखाते हैं।

Source: jibraan khan/Insta

जिबरान, रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर चुके हैं। इसमें उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक काम किया था।

Source: jibraan khan/Insta

आपको बता दें कि जिबरान के इंस्टाग्राम पर 250k फॉलोअर्स हैं। फिलहाल, फिल्मों और सीरियल को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।

Source: jibraan khan/Insta

कौन हैं ‘हीरामंडी’ की आलमजेब? संजय लीला भंसाली से है कनेक्शन