Mar 29, 2024
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
काजोल और अजय देवगन की बड़ी बेटी नीसा का जन्म अप्रैल 2003 में मुंबई में हुआ था।
Source: express-photo
नीसा ने मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है।
Source: express-photo
इन दिनों लोग नीसा के ग्लैमरस लुक को लेकर बातें करते नजर आते हैं।
Source: express-photo
नीसा देवगन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल होने लगती हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी इसको लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
तो अजय देवगन ने इस बारे में बताया था कि नीसा बॉलीवुड में नहीं आना चाहतीं।
Source: @nysadevganx/instagram
फिलहाल नीसा स्विट्जरलैंड स्थित ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटेलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
गोविंदा के पास है कितनी दौलत? करोड़पति से बन गए अरबपति