Jun 13, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर को मुंबई में स्पॉट किया गया है। इस दौरान उन्हें व्हाइट ड्रेस में देखा गया। इसमें वो बेहद ही गॉर्जियस दिखीं।
Source: jansatta
वाणी अपनी खूबसूरती को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इसी के साथ ही उनका वो किस्सा भी चर्चा में आ गया जब उन्होंने 23 किसिंग सीन दिए थे। चलिए बताते हैं।
Source: jansatta
दरअसल, वाणी कपूर से जुड़ा वो किस्सा साल 2016 का है। इस दौरान फिल्म 'बेफिक्रे' को रिलीज किया गया था। इसमें वाणी और राणवीर सिंह नजर आए थे।
Source: jansatta
'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी की जोड़ी ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी। इसमें एक्ट्रेस ने 23 किसिंग सीन दिए थे।
Source: jansatta
वाणी कपूर ने इंटीमेट सीन और 23 किसिंग सीन को लेकर इंटरव्यू में कहा था कि जब तक उन्हें निर्देशक पर भरोसा नहीं होता वो तब तक इंटीमेट सीन नहीं करती हैं।
Source: jansatta
वाणी ने कहा था कि इंटीमेट सीन्स करना काफी आसान नहीं होता है। 'बेफिक्रे' में किसिंग सीन को लेकर कहा था कि एक किस या बीस, किस तो किस होती है।
Source: jansatta
आपको बता दें कि वाणी कपूर ने ना केवल 'बेफिक्रे' बल्कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में भी लवमेकिंग और इंटीमेट सीन दिए हैं।
Source: jansatta
बहरहाल, अगर वाणी कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार 'वॉर' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों में देखा गया था।
Source: jansatta
शादी से पहले ही एक घर में रहते हैं सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल