Dec 24, 2023 Priya Sinha

(Source: kichchasudeepa/insta)

साउथ का ये सुपरस्टार जब ऋतिक रोशन से करने लगा था नफरत, जानिए पूरी कहानी

बॉलीवुड ‘हंक’ ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

देखा जाए तो ऋतिक रोशन की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है।

यूं तो ऋतिक हर दिल पर राज करते हैं लेकिन एक साउथ सुपरस्टार ऐसे भी हैं जो ऋतिक रोशन से नफरत किया करते थे।

जी हां, एक समय था जब साउथ स्टार किच्चा सुदीप ऋतिक रोशन से काफी नफरत करने लगे थे।

किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया कि उन्हें ऋतिक रोशन से नफरत हुआ करती थी।

और उनके इस नफरत का कारण और कोई नहीं बल्कि किच्चा सुदीप की पत्नी थी।

दरअसल, किच्चा सुदीप की पत्नी ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन है और वे इस एक्टर की कोई भी फिल्म देखना मिस नहीं करती हैं।

किच्चा सुदीप को फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ 10 बार देखनी पड़ी थी। बस यही वजह है कि वे ऋतिक से नफरत करने लगे थे।