Apr 28, 2024

जब बॉलीवुड के इस खान को पूर्व पत्नी ने मारा था थप्पड़

Vivek Yadav

बॉलीवुड के एक ऐसे खान हैं जिन्हें उनकी एक्स पत्नी ने थप्पड़ मारा था। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

Source: express-archives

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की। अभिनेता ने कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इसका खुलासा किया है।

अभिनेता ने कपिल शर्मा के इस शो में अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया।

जब जुनैद के जन्म के वक्त रीना दत्ता को लेबर पेन हो रहा था तब आमिर खान एक अच्छे पति के रूप में उन्हें एक्सरसाइज सिखाने की कोशिश कर रहे थे।

अभिनेता रीना दत्ता को सांस लेने की एक्सरसाइज सिखा रहे थे। उस दौरान वो इतनी दर्द में थीं कि उनकी इन बातों पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने आमिर खान को थप्पड़ जड़ दिया।

इसके साथ ही आमिर खान ने ये भी बताया है कि, रीना इतनी दर्द में थीं कि उन्होंने मेरा हाथ भी काट लिया था।

आमिर खान ने यह भी बताया कि, कपिल शर्मा के शो में वो पहली बार भाग ले रहे हैं और कठिन समय में वो उनकी कॉमेडी देखकर खुद को खुश रखते थें।

आमिर खान ने यह भी स्वीकार किया कि बड़े परदे पर उनकी आखिरी दो फिल्में खराब साबित हुईं थीं।

300₹ से शुरू किया करियर, अब एक फिल्म से 200 करोड़ कमाते हैं ‘रॉकी भाई’!