May 04, 2023Vivek Yadav
Source:@bachchan/Insta
Source:@nushrrattbharuccha/Insta
बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिनकी सुपहिट फिल्म की जब सीक्वल बनी तो उन्हें ही इस फिल्म में नहीं लिया गया। अभिषेक बच्चन समेत कई कलाकार अपनी सीक्वल फिल्म से रिप्लेस हो चुके हैं।
Source:@bachchan/Insta
बंटी और बबली के सीक्वल में अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान ने ले ली थी।
अभिषेक बच्चन
Source:@nushrrattbharuccha/Insta
ड्रीम गर्ल के सीक्वल में नुसरत भरुचा को अनन्या पांडे ने रिप्लेश किया था।
नुसरत भरुचा
Source:@akshaykumar/Insta
वेलकम में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। लेकिन, इसके सीक्वल वेलकम 2 में उनकी जगह जॉन अब्राहम को लीड रोल में लिया गया था। वहीं, अक्षय कुमार को भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया था।
अक्षय कुमार
Source:@balanvidya/Insta
भूल भुलैया के सीक्वल में सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि विद्या बालन भी रिप्लेस हो गई थीं। उनकी जगह तब्बू नजर आईं थीं।
विद्या बालन
Source:@arshad_warsi/Insta
जॉली एलएलबी में अरशद वारसी ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी। लेकिन, जब इसका सीक्वल बना तो उसमें उनकी जगह अक्षय कुमार नजर आए।
अरशद वारसी
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
कॉमेडी फिल्म गोलमाल के दूसरे और तीसरे पार्ट में करीना कपूर खान लीड रोल में थीं। लेकिन, गोलमाल 4 में उनकी जगह परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं।
करीना कपूर खान
Source:@tabutiful/Insta
तब्बू भी अपनी हिट फिल्म के सीक्वल में रिप्लेस हो चुकी हैं। कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी में तब्बू लीड रोल में थीं। लेकिन, इसके दूसरे पार्ट में उनकी जगह बिपाशा बसु नजर आईं।
तब्बू