जब स्टार किड ने कृति सेनन को किया था रिप्लेस

Source:@kritisanon/Insta

बॉलीवुड डेब्यू

कृति सेनन ने फिल्म हीरोंपती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी।

Source:@kritisanon/Insta

चमकी किस्मत

कृति सेनन की किस्मत फिल्म हीरोपंती से चमकी। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने अब तक पिछे मुड़कर नहीं देखा।

Source:@kritisanon/Insta

पहली फिल्म

कृति सेनन की पहली फिल्म 1: नेनोक्कादिने थी। यह एक तेलुगू फिल्म थी और इस फिल्म में वो महेश बाबू के साथ नज़र आई थीं।

Source:@kritisanon/Insta

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड

कृति सेनन एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है।

Source:@kritisanon/Insta

जब हुईं रिप्लेस

कृति सेनन को एक फिल्म में एक स्टार किड ने रिप्लेस कर दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू में दी थी।

Source:@kritisanon/Insta

बिन बताए की गई थीं रिप्लेस 

इस रिप्लेसमेंट की जानकारी कृति सेनन को नहीं थी। इस बात का उन्हें काफी बुरा भी लगा था। 

Source:@kritisanon/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें