जब पिंक आउटफिट में सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा

Source:@sonamkapoor/Insta

पिंक गाउन

सोनम कपूर ने पिंक कलर का गाउन कैरी किया है जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

Source:@sonamkapoor/Insta

स्वेटसूट

सोनम का ये पिंक स्वेटसूट लुक काफी ग्लैमरस है। खुले बालों के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@sonamkapoor/Insta

जंपसूट

सोनम ने पिंक कलर का वन शोल्डर जंपसूट कैरी किया है। उनका ये स्टाइल काफी एलिगेंट है। 

Source:@sonamkapoor/Insta

पैंट सूट

सोनम का ये लेडी बॉस लुक काफी क्लासी है। ऑफिस के लिए इस पिंक पैंट सूट को आप ट्राय कर सकती हैं।

Source:@sonamkapoor/Insta

पिंक लव

सोनम अपने लुक्स के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल वियर में वो अपना जलवा बिखेरती रहती हैं।

Source:@sonamkapoor/Insta

पिंक लहंगा

सोनम ने इस पिंक लहंगे को एक वेडिंग फंक्शन के दौरान पहना था। हैवी ज्वैलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया था।

Source:@sonamkapoor/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मौनी रॉय हुईं बोल्ड, बिकिनी में फ्लॉन्ट करती दिखी कर्वी फिगर