जब सोनम कपूर ने अमिताभ बच्चन की बहू को कहा था आंटी
Image: Facebook
सोनम कपूर दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं। उनका जन्म साल 1985 में हुआ था।
Image: Facebook
सोनम कपूर ने फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर नज़र आए थे।
Image: Facebook
वहीं सोनम और ऐश्वर्या राय के विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Image: Facebook
बात साल 2009 की है जब एक कॉस्मेटिक ब्रांड ने सोनम कपूर को ब्रांड एम्बेसडर बना दिया था जिससे ऐश्वर्या काफी नाराज हो गई थीं।
Image: Facebook
इसके बाद ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर सोनम के साथ चलने से मना कर दिया था। इसी इवेंट के दौरान सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कहकर बुलाया था।
Image: Facebook
सोनम ने कहा था कि ऐश्वर्या राय ने मेरे पापा के साथ काम किया है इस लिहाज से वो मेरी आंटी हैं।
Image: Facebook
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Facebook