Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी है।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को पटना में हुआ था।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सोनाक्षी और सलमान खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
Source:@aslisona/Insta
एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि ऋतिक रोशन उनके क्रश थे।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी जब छठवीं या सातवीं क्लास में थीं तब उन्होंने गुस्से में आकर एक बार अपने घर वालों को स्कूल छोड़ने की धमकी दे दी थी।
Source:@aslisona/Insta
सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा केंद्रीय मंत्री बने थे तब सोनाक्षी की सुरक्षा में हथियारबंद गार्ड तैनात कर दिए गए थे और वो हमेशा उनके साथ रहते थे जिससे परेशान होकर उन्होंने स्कूल छोड़ने की धमकी दे दी थी।
Source:@aslisona/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें