जब KBC में रामायण के एक सवाल पर अटक गई थीं सोनाक्षी सिन्हा

Source:@aslisona/Insta

विवादों से गहरा नाता

सोनाक्षी सिन्हा का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है। 

Source:@aslisona/Insta

सुर्खियों में सोनाक्षी

सोनाक्षी उस वक्त खूब सुर्खियां में आईं जब वो KBC में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं।

Source:@aslisona/Insta

रामायण के सवाल पर अटकीं सोनाक्षी

KBC में हॉट सीट पर बैठीं सोनाक्षी सिन्हा से उस वक्त सवाल किया गया था कि ‘रामायण के अनुसार हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे?

Source:@aslisona/Insta

लाइफलाइन का यूज

इस सवाल पर एक्ट्रेस अटक गई थी जिसके बाद उन्होंने लाइफलाइन का इस्मेताल किया था।

Source:@aslisona/Insta

ट्रोल हुईं सोनाक्षी

बता दें सोनाक्षी जिस घर में रहती हैं उसका नाम रामायण है। ऐसे में रामायण से जुड़े इस सवाल का जवाब ना देने को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

Source:@aslisona/Insta

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा दहाड़ से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं।

Source:@aslisona/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें