जब शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने पहनी मां गौरी की साड़ी, फैंस हुए फिदा

Mar 16, 2023Priya Sinha

Source: suhanakhan_fb/insta

चंकी पांडे की भतीजी और अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी पर यूं तो कई स्टार्स पहुंचे थे लेकिन सबका ध्यान अगर किसी ने खींचा तो वो थीं सुहाना खान।

Source: suhanakhan_fb/insta

शाहरुख की बेटी सुहाना यहां साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं।

Source: suhanakhan_fb/insta

बता दें सुहाना ने जो साड़ी पहनी हैं, वे उनकी मां गौरी खान की साड़ी से मैच कर रहा है जिसको देखकर लोग ये कह रहे हैं कि सुहाना ने अपनी मां की साड़ी पहनी हैं।

Source: suhanakhan_fb/insta

सुहाना का लेटेस्ट साड़ी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: viralbhayani/insta

सुहाना का ये लुक फैंस का दिल जीत रहा है।

Source: suhanakhan_fb/insta

सुहाना एक साड़ी लवर हैं। वे अक्सर साड़ी में नजर आती हैं।

Source: suhanakhan_fb/insta