जब सेट पर फुट फुट कर रोने लगीं सान्या मल्होत्रा
Source:@sanyamalhotra_/Insta
एक्ट्रेस का जन्म
सान्या मल्होत्रा का जन्म 25 फरवरी 1992 को दिल्ली में हुआ था।
Source:@sanyamalhotra_/Insta
बॉलीवुड डेब्यू
सान्या मल्होत्रा ने फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो आमिर खान के साथ नज़र आई थीं।
Source:@sanyamalhotra_/Insta
लव हॉस्टल
सान्या हाल ही में फिल्म लव हॉस्टल में नज़र आई थीं।
Source:@sanyamalhotra_/Insta
फिल्म के सेट पर लगी थी रोने
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो सेट पर ही रोने लगी थीं। इसकी वजह थी इस किरदार को किस तरह दर्द से गुजरना पड़ा था।
Source:@sanyamalhotra_/Insta
सो नहीं पाईं
इस फिल्म के किरदार को लेकर वो रात को सो नहीं पाई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी।
Source:@sanyamalhotra_/Insta
कटहल
सान्या जल्द ही फिल्म कटहल में नज़र आएंगी। इस फिल्म में वो एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते दिखेंगी।
Source:@sanyamalhotra_/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें