जब बेघर हो गई थीं मल्लिका शेरावत

Source:@mallikasherawat/Insta

किसिंग सीन से मचाई सनसनी

मल्लिका शेरावत ने फिल्म ख्वाहिश में 17 किसिंग सीन देकर सनसनी मचा दी थी।

Source:@mallikasherawat/Insta

बोल्डनेस

मल्लिका शेरावत ने मर्डर और हिस्स जैसी फिल्मों में इंटीमेट सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी।

Source:@mallikasherawat/Insta

विवादों से गहरा नाता

एक्ट्रेस का विवादों से बहुत गहरा नाता है। कभी बोल्डनेस तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर वो विवादों में रही हैं।

Source:@mallikasherawat/Insta

शादी

साल 1997 में मल्लिका शेरावत ने पायलट करण सिंह गिल से शादी रचाई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और रिश्ता टूट गया।

Source:@mallikasherawat/Insta

सिरिल औक्सेनफैंस को डेट

इसके बाद मल्लिका ने सिरिल औक्सेनफैंस को डेट किया।

Source:@mallikasherawat/Insta

हुई थीं बेघर

मल्लिका एक बार फिर विवादों में तब आईं जब ये बात सामने आई कि रेंट नहीं देने के कारण उन्हें बेघर होना पड़ा था।

Source:@mallikasherawat/Insta

बकाया थे 60 लाख रुपये

मल्लिका और सिरिल पेरिस के लग्जरी अपार्टमेंट में रहते थे जिसका बकाया 60 लाख रुपये होने के कारण उन्हें घर से निकाल दिया गया था।

Source:@mallikasherawat/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें