जब डांट पड़ने पर फूट फूटकर रोने लगीं कृति सेनन

Source:@kritisanon/Insta

एक्ट्रेस का जन्म 

कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ था।

Source:@kritisanon/Insta

बॉलीवुड डेब्यू 

कृति सेनन ने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Source:@kritisanon/Insta

इन फिल्मों में आईं नज़र

कृति सेनन अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस लिस्ट में लुका छुप्पी, हाउसफुल 4, मिमि जैसी फिल्में शामिल है।

Source:@kritisanon/Insta

आने वाली फिल्म 

कृति जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में नज़र आएंगी। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी।

Source:@kritisanon/Insta

रैंप शो के दौरान पड़ा डांट

कृति सेनन ने बताया था कि पहले रैंप शो के दौरान वो काफी नर्वस थीं जिसकी वजह से उन्होंने कोरियोग्राफी में कुछ गलती कर दी थी। यह देख उन्हें कोरियोग्राफर ने 50 मॉडल के सामने डांटा था।

Source:@kritisanon/Insta

फूट फूटकर रोईं

इस बात पर उन्होंने उस वक्त रिएक्ट नहीं किया लेकिन बाद में वो फूट फूटकर रोई थीं।

Source:@kritisanon/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें