Jul 09, 2023Rahul Yadav

जब 500 रुपए के लिए बिकी थी करीना और शाहिद की किसिंग फोटो!

शाहिद कपूर और करीना कपूर की रिलेशनशिप और ब्रेकअप जगजाहिर है।

करियर के शुरुआती दौर में दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था।

शाहिद और करीना के बीच नजदीकियां फिल्म 'जब वी मेट' के सेट पर बढ़ी थी।

इसी बीच साल 2004 में दोनों एक्टर्स की मुंबई के एक नाइट क्लब से किस करते हुए फोटो वायरल हुई थी। 

कई सालों बाद अब एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उस समय वो 24 साल के थे।

शाहिद ने मिड डे से बातचीत में कहा कि 'तब चीजें पता नहीं थी। आज हर कोई कैमरा से वाकिफ है कि क्या होने वाला है। पैपराजी कल्चर अब बदल गया है।'

शाहिद से किसी ने कहा कि 'दो लड़के स्टूडियो पर आए थे और कहने लगे थे कि 500 रुपए दो तो शाहिद और करीना की किस वाली फोटो दे सकते हैं।'

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें