May 02, 2024

हेमा मालिनी के लिए Dharmendra ने छोड़ दी थी ये फेवरेट चीज

Vivek Yadav

होमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को आज 44 साल पूरे हो गए हैं। दोनों की लव स्टोरी के किस्से आज भी खूब मशहूर हैं।

Source: @Dharmendra/FB

हेमा मालिनी को पाने के लिए धर्मेंद्र ने खूब पापड़ बेले थे।

Source: express-archives

कभी वो कैमरामैन को सेट करते तो कभी हेमा मालिनी से मिलने के लिए कोई और तरीका निकालते।

एक किस्सा ये भी है कि हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने अपनी फेवरेट चीज ही छोड़ दी थी।

धर्मेंद्र पंजाबी हैं तो हेमा मालिनी तमिलियन ऐसे में दोनों को शादी के बाद एक साथ रहने के लिए कई समझौते करने पड़े थे।

अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेंद्र जब उनके घर जाते तो उनकी तरह बन जाते थे।

हीमैन पराठे के शौकीन थे लेकिन हेमा मालिनी के यहां इडली-डोसा बनता था। ऐसे में बिनी किसी डिमांड के धर्मेंद्र इडली-डोसा खाते थे।

हेमा मालिनी ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए धर्मेंद्र ने बहुत से समझौते किए हैं। यहां तक कि वो तमिल भी बोलना सीखने लगे थे।

मां ने पहली कमाई से खरीदा था घर, इस वजह से छोड़ा, अब जान्हवी ने लिया फैसला