जब इंटीमेट सीन के कारण चित्रांगदा ने छोड़ी थी फिल्म

Source:@chitrangda/Insta

एक्ट्रेस का जन्म 

चित्रांगदा का जन्म 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।

Source:@chitrangda/Insta

बॉलीवुड डेब्यू 

चित्रांगदा सिंह ने साल 2005 में फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Source:@chitrangda/Insta

शादी

चित्रांगदा सिंह ने मशहूर गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी लंबी नहीं चली। साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

Source:@chitrangda/Insta

सुर्खियों में आई थीं एक्ट्रेस

चित्रांगदा ने तब खूब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने ये दावा किया कि फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में उन्हें जबरन सेक्स सीन करने के लिए दवाब डाला गया था।

Source:@chitrangda/Insta

चित्रांगदा ने क्या कहा था

चित्रांगदा ने बताया था कि डायरेक्ट ने उन्हें पेटीकोट उठाकर अपना शरीर रगड़ने के लिए कहा था। ऐसा सुन उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

Source:@chitrangda/Insta

डायरेक्टर ने दावे को किया था खारिज 

वहीं फिल्म के डायरेक्टर ने चित्रांगदा के दावे को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था एक्ट्रेस को पहले से ही हर सीन की जानकारी थी।

Source:@chitrangda/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें