Source:@iambobbydeol/Insta
बॉबी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्टर हैं। इन दिनों वो जी5 की वेब सीरीज लव हॉस्टल में नजर आ रहे हैं।
Source:@iambobbydeol/Insta
लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद बॉबी ने साल 2018 में फिल्म रेस 3 और हाउसफुल 4 से पर्दे पर वापसी की थी। हालांकि ये दोनों फिल्में फ्लॉप रही थी जिसके बाद वो काफी डिप्रेशन में चले गए थे।
Source:@iambobbydeol/Insta
हाल ही में उन्होंने Spotboye से बातचीत में कहा कि, 'तीन साल तक मैं पूरी तरह से गम में डूबा हुआ था।
Source:@iambobbydeol/Insta
इस परिस्थिति से निकलने में केवल एक ही शख्स ने मेरी मदद की और वह मैं खुद था।
Source:@iambobbydeol/Insta
बॉबी देओल ने कहा कि मैनें जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो लोग मुझे देखना काफी पसंद करते थे लेकिन गलत फिल्मों के चुनाव की वजह से मुझे काम नहीं मिला। इसको लेकर वो कई सालों तक गम में थे।
Source:@iambobbydeol/Insta
बॉबी देओल ने ये भी कहा कि, 'मुझे ये देखकर बेहद दुख होता था कि मेरा परिवार मुझे इस हाल में देखकर बेहद दुखी होता था। जिसके बाद मैनें खुद को तैयार किया।
Source:@iambobbydeol/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें