May 11, 2024

साउथ एक्ट्रेस ने दिए सिजलिंग पोज, कभी बॉयफ्रेंड ने पीटकर बिगाड़ दिया था हुलिया

राहुल यादव

मलयाली एक्ट्रेस अनिका विजय विक्रमण आपको याद हैं? भला याद भी क्यों ना हो। वो चर्चा में तब आई थीं, जब उनके साथ बॉयफ्रेंड ने मारपीट की थी।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

अनिका विजय विक्रमण ने खुद इसका खुलासा किया था कि उनके साथ बॉयफ्रेंड ने मारपीट की थी। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को भी शेयर किया था, जिसमें उनका बदला हुआ हुलिया देखने के लिए मिला था।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

बॉयफ्रेंड ने अनिका को बुरी तरह से पीटा था, जिसमें उनके चेहरे पर ढेर सारे चोट के निशान देखने के लिए मिले थे। ऐसे में अब वो अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

साउथ एक्ट्रेस अनिका विजय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सिजलिंग तस्वीरों से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में अनिका विजय विक्रमण को सिजलिंग पोज देते हुए देखा जा सकता है।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

अनिका की सिजलिंग अदाओं को देखकर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

साउथ एक्ट्रेस अनिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी। उनकी तमिल फिल्म 'जैस्मीन' पहली मूवी थी। इसके बाद वो 'IKK' में नजर आई थीं।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

आपको बता दें कि अनिका की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें 374k लोग फॉलो करते हैं। वो कोई भी पोस्ट शेयर करती हैं तो वायरल हो जाती है।

Source: Anicka vijayii vikraman/Insta

‘मेरे दुश्मन को…’, सलमान खान पर मंडरा रहे खतरे पर बोलीं Ex गर्लफ्रेंड