जब 20 बाइकर्स ने रॉड लेकर किया था सलमान खान का पीछा

Source:@salmankhan.fc.love/Insta

सलमान को मिली थी जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। गैंगस्टर ने कहा था कि 'तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे' जिसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई।

Source:@salmankhan.fc.love/Insta

 गन लाइसेंस

धमकी के बाद सलमान खान ने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद अब उन्हें लाइसेंस मिल गया है।

Source:@salmankhan.fc.love/Insta

सलमान खान का पीछा

ये बात बहुत कम ही लोगों को मालूम होगी कि एक दफा 20 बाइकर्स ने रॉड लेकर सलमान खान का पीछा किया था।

Source:@salmankhan.fc.love/Insta

साल 2013 की घटना

ये मामला साल 2013 का है जब सलमान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए हैदराबाद पहुंचे थे। सलमान अपने भाई सोहेल खान को देखने पहुंचे थे, जो तेलुगु वारियर्स के खिलाफ मुंबई हीरोज में खेल रहे थे।

Source:@salmankhan.fc.love/Insta

मैच के बाद हुई घटना

मैच के बाद, सलमान स्टेडियम के बाहर चले गए जहां उनकी कार खड़ी थी, उनकी सुरक्षा ने लोगों को अभिनेता की एंट्री के लिए गेट से दूर कर दिया। 

Source:@salmankhan.fc.love/Insta

20 बाइकर्स ने रॉड लेकर किया पीछा

तब सलमान खान की कार का पीछा स्टेडियम से 20 बाइकर्स ने रॉड लेकर किया था। 

Source:@salmankhan.fc.love/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मल्लिका का खुलासा: ‘बॉलीवुड में हीरो एक्ट्रेसेस को करते हैं कंट्रोल’