क्या है उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत से कनेक्शन, जानें वे कब-कब हुईं ट्रोल

Dec 31, 2022

Priya Sinha

30 दिसंबर को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ बड़ा हादसा हुआ था जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

Source: cricwalla/insta

वहीं इन सबके बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं।

Source: urvashirautela/insta

बता दें उर्वशी को ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है और ये कोई पहली बार नहीं है।

Source: urvashirautela/insta

उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘आरपी आए और वो मुझसे मिलना चाहते हैं…’, वहीं जब उनसे पूछा गया कि कौन हैं आरपी तो उन्होंने नाम लेने से साफ इंकार कर दिया।

Source: urvashirautela/insta

अब जब उर्वशी को ट्रोल किया जा रहा है तो एक्ट्रेस ने कहा कि आरपी मेरे को-एक्टर हैं और उनका नाम राम पोथिनेनी है।

Source: urvashirautela/insta

इससे पहले उर्वशी अगस्त ऋषभ पंत के साथ हुए विवाद के बाद भारत-पाक मैच देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जा पहुंची थी जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था।

Source: urvashirautela/insta

अक्तूबर, 2022 में उर्वशी ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्रां पर पोस्ट की थी जिसमें वे सिंदूर लगाकर नजर आईं। ऐसे में यूजर्स ने इस तस्वीर को देखकर एक्ट्रेस का नाम ऋषभ से जोड़ दिया था और ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

Source: urvashirautela/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Hot!!! है भूमि पेडनेकर का व्हाइट लहंगा लुक