Feb 22, 2024

कितनी है मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ

Sneha Patsariya

मुकेश अंबनी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख सामने आ गई है।

Source: @radhikamerchant_/instagram

अनंत- राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Source: @radhikamerchant_/instagram

कपल की सगाई दिसंबर 2022 में हुई थी।

Source: @radhikamerchant_/instagram

राधिका मर्चेंट देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।

Source: @radhikamerchant_/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका के पास लगभग 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।

Source: @radhikamerchant_/instagram

वहीं राधिका के पापा वीरेन मर्चेंट के पास करीब 755 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Source: @radhikamerchant_/instagram

राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश हैं और डांस, स्विमिंग, किताबे पढ़ने का शौक रखती हैं।

Source: @radhikamerchant_/instagram

राधिका मर्चेंट और अंनत अंबानी बचपन से दोस्त हैं।

Source: @radhikamerchant_/instagram

जेनेलिया डिसूजा हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन