May 08, 2024
ये स्टार्स मोटी रकम देकर इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं और अपने कॉस्ट्यूम का प्रदर्शन करते हैं।
Source: Met Gala/Insta
कोई खूबसूरत कॉस्ट्यूम पहनता है तो कोई अतरंगी आउटफिट पहनकर लाइमलाइट लूट ले जाता है।
Source: Met Gala/Insta
मेट गाला चर्चा में तो है लेकिन कम ही लोग इसके पीछे की कहानी को जानते होंगे।
Source: Met Gala/Insta
मेट गाला न्यू यॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट को कहा जाता है, जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा म्यूजियम है।
Source: Met Gala/Insta
इस म्यूजियम में एक कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट है, जिसके लिए इस इवेंट के जरिए पैसा जुटाया जाता है।
Source: Met Gala/Insta
जो लोग इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं उन्हें इसमें शामिल होने के लिए $75,000 का टिकट खरीदना होता है।
Source: Met Gala/Insta
बताया जाता है कि इस कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में पिछले 600 साल के 35 हजार से ज्यादा कॉस्ट्यूम रखे हैं।
Source: Met Gala/Insta
जिनमें से करीब 50 को मेट गाला 2024 में प्रदर्शन के लिए रखा गया है।
Source: Met Gala/Insta
कभी पानी की बोतल बेचते थे ये एक्टर, आज हैं साउथ के सुपरस्टार