May 08, 2024

क्या है Met Gala? क्यों मोटी रकम देकर स्टार्स यहां दिखाते हैं अपना फैशन?

गुंजन शर्मा

ये स्टार्स मोटी रकम देकर इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं और अपने कॉस्ट्यूम का प्रदर्शन करते हैं।

Source: Met Gala/Insta

कोई खूबसूरत कॉस्ट्यूम पहनता है तो कोई अतरंगी आउटफिट पहनकर लाइमलाइट लूट ले जाता है।

Source: Met Gala/Insta

मेट गाला चर्चा में तो है लेकिन कम ही लोग इसके पीछे की कहानी को जानते होंगे।

Source: Met Gala/Insta

मेट गाला न्यू यॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट को कहा जाता है, जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा म्यूजियम है।

Source: Met Gala/Insta

इस म्यूजियम में एक कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट है, जिसके लिए इस इवेंट के जरिए पैसा जुटाया जाता है।

Source: Met Gala/Insta

जो लोग इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं उन्हें इसमें शामिल होने के लिए $75,000 का टिकट खरीदना होता है।

Source: Met Gala/Insta

बताया जाता है कि इस कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में पिछले 600 साल के 35 हजार से ज्यादा कॉस्ट्यूम रखे हैं।

Source: Met Gala/Insta

जिनमें से करीब 50 को मेट गाला 2024 में प्रदर्शन के लिए रखा गया है।

Source: Met Gala/Insta

कभी पानी की बोतल बेचते थे ये एक्टर, आज हैं साउथ के सुपरस्टार