May 29, 2024
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस वक्त अपने दूसरे गाने को लेकर सुर्खियों में है जो आज यानी 29 मई को रिलीज होने वाला है।
Source: @Fahadh Faasil/FB
इस बीच 'पुष्पा 2' में विलेन भंवर सिंह का किरदार निभाने वाले फहद फासिल भी चर्चा में बने हुए है।
Source: @Fahadh Faasil/FB
दरअसल, फहद फासिल एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। आइए जानते हैं किस बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनेता।
Source: @Fahadh Faasil/FB
पीटीआई की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने हाल ही में बताया था कि 41 साल की उम्र में उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला कि वो अटेंशन-डेफिसिट/ हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) से जूझ रहे हैं।
Source: @fahadhfaasil_universe/Insta
ADHD एक न्यूरो डेवलपमेंट डिसऑर्डर है जो दिमाग की अटेंशन, बिहेवियर और इम्पल्सिव नेचर को कंट्रोल करने की क्षमता को प्रभावित करता है।
Source: @fahadhfaasil_universe/Insta
ये बीमारी बच्चों में आम है लेकिन बड़े भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, कम उम्र में तो इसका इलाज संभव है।
Source: @fahadhfaasil_universe/Insta
फहद फासिल के मुताबिक, अगर कम उम्र में इस बीमारी का पता चलता है तो इलाज संभव है लेकिन 41 की उम्र में इसका इलाज मुश्किल है।
Source: @fahadhfaasil_universe/Insta
बता दें कि कुछ समय पहले ही फहद फासिल की फिल्म आवेशम रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं 'पुष्पा 2: द रूल' इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Source: @fahadhfaasil_universe/Insta
तो क्या सिर्फ 5वीं क्लास तक ही पढ़े हैं मुनव्वर फारूकी?