कैसेनोवा और चीटर इमेज पर ये क्या बोल गए ‘शमशेरा’ रणबीर कपूर

Source: ranbir_kapoooor/insta

Source: ranbir_kapoooor/insta

हैंडसम हंक

बॉलीवुड के हैंडसम ‘हंक’ रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं।

Source: ranbir_kapoooor/insta

कैसेनोवा और चीटर इमेज

कई सालों के बाद रणबीर ने अपनी कैसेनोवा और चीटर इमेज पर खुलकर रिएक्ट किया और कहा कि उनकी कहानी सुनने की परवाह किसी ने भी नहीं की और उन्हें हल्के में लिया।

Source: ranbir_kapoooor/insta

जिंदगी, काम और परिवार

रणबीर ने आगे कहा कि वे अपनी जिंदगी, काम और परिवार से बेहद प्यार करते हैं और इसके लिए वे शुक्रगुजार भी हैं।

Source: ranbir_kapoooor/insta

‘मेरा खून नहीं खौलता है...’

रणबीर कहते हैं कि - मैं एक एक्टर हूं और मेरी सारी एनर्जी अच्छी फिल्म बनाने पर है। अगर कोई मेरे बारे में बकवास करता है या बुरा बोलता है तो ये सुनकर ‘मेरा खून नहीं खौलता है...’।

Source: ranbir_kapoooor/insta

निगेटिविटी से रहते हैं दूर

रणबीर कपूर खुद को हमेशा निगेटिविटी से दूर रखते हैं और एक खुशहाल जीवन जीने की कोशिश करते हैं।

Source: ranbir_kapoooor/insta

आलिया संग शादी

एक समय था जब रणबीर कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे पर फिर उन्हें सच्चा प्यार आलिया भट्ट से हुआ और दोनों ने शादी कर ली।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कहे जाने पर एक्स-बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट का रिएक्शन, कहा – वो प्यार की हैं भूखी