भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी के बिकिनी लुक्स

Feb 09, 2023Suneet Kumar Singh

Source:@sushmaadhikariofficial/Insta

सुषमा अधिकारी अपने फैंस का अटेंशन गेन करना बखूबी जानती हैं। 

सोशल मीडिया फ्रेंडली सुषमा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं।

सुषमा आए दिन सोशल मीडिया पर अपना बिकिनी लुक फैंस के साथ शेयर कर धड़कनें बढ़ाती रहती हैं। 

सुषमा अधिकारी नेपाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने भोजपुरी में आकर नाम और फेम कमाया है। 

भोजपुरी एक्ट्रेस को फिल्म 'दिवाना 2' में देखा गया था। 

सुषमा ने कंचन शाही की नेपाली फिल्म 'Anautho Prem Katha' से करियर की शुरुआत की थी।