Mar 10, 2024
दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो ऑस्कर पर हर किसी की नजर रहती है। यह अवॉर्ड बाकी सभी अवॉर्ड शो की तुलना में खास और महत्वपूर्ण माना जाता है।
Source: @theacademy/instagram
इस साल ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 10 मार्च को लॉस एंजिल्स के ओवेशन हॉलीवुड डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जा रहा है।
Source: @theacademy/instagram
इस अवॉर्ड सेरेमनी को भारत में 11 मार्च की सुबह करीब 4-5 के बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार देखा जा सकेगा।
Source: @theacademy/instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं उस शख्स के बारे में जिसने अपने करियर में सबसे ज्यादा ऑस्कर जीते हैं?
Source: @theacademy/instagram
बता दें, दुनिया को अपने एनिमेशन्स से हैरान करने वाले वॉल्ट डिज्नी ने अपने करियर में कई सारे अवॉर्ड्स जीते हैं। यही नहीं उनके नाम सबसे ज्यादा ऑस्कर्स हैं।
Source: @waltdisneyworld/instagram
आपको जानकर हैरानी होगी की अलग-अलग कैटेगरी में वॉल्ट डिज्नी को 59 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Source: @waltdisneyworld/instagram
वहीं, अगर बात करें उन्हें मिले ऑस्कर अवॉर्ड की तो उन्होंने 26 बार यह अवॉर्ड जीता है।
Source: @waltdisneyworld/instagram
यही वजह है कि वॉल्ट डिज्नी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
Source: @waltdisneyworld/instagram
प्यार, शादी, धोखा और विवाद, अब राजनीति से भी कटा नुसरत जहां का पत्ता!