Jul 21, 2023Priya Sinha
भारती क्रिकेट टीम के मोस्ट प़ॉपुलर खिलाड़ी हैं विराट कोहली।
Source: virat.kohli/insta
कोहली की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। ऐसे में फैंस ने बताया है कि अगर विराट कोहली की बायोपिक बनती है तो कौन से 5 एक्टर परफेक्ट च्वाइस हो सकते हैं –
Source: virat.kohli/insta
वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव अपने हर रोल को बेस्ट बनाने के लिए जान फूंक देते है। ऐसे में विराट की बायेपिक के लिए ये बेस्ट च्वॉइस हो सकते हैं।
Source: rajkummar_rao
राजकुमार राव
शाहिद कपूर ने फिल्म ‘जर्सी’ में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फैंस की मानें तो शाहिद भी विराट की बायोपिक में फिट बैठ सकते हैं।
Source: shahidkapoor/insta
शाहिद कपूर
बॉलीवुड ‘हंक’ रणवीर सिंह ने कई फिल्मों में दिल्ली के लड़के की भूमिका निभाई है। विराट भी दिल्ली से हैं तो उनकी बायोपिक के लिए रणवीर भी बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
Source: ranveersingh/insta
रणवीर सिंह
एक्टर आयुष्मान खुराना अपने हर किरदार को बखूबी निभाते हैं इसलिए फैंस उन्हें कोहली की बायोपिक के लिए बेस्ट मानते हैं।
Source: ayushmannk/insta
आयुष्मान खुराना
एक्टर वरुण धवन अपनी सुपर एनर्जी के लिए मशहूर हैं और ऐसे में फैंस ये मानते हैं कि विराट की बायोपिक में वे अपनी एक्टिंग से जान डाल देंगे।
Source: varundvn/insta
वरुण धवन
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें