May 05, 2025

बाबिल खान का वीडियो वायरल होने के बाद विंदू दारा सिंह ने एक्टर को दी ये सलाह

Rajshree Verma

बाबिल ने खोली इंडस्ट्री की पोल

हाल ही में बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने रोते हुए इंडस्ट्री की पोल खोली।

इंस्टाग्राम अकाउंट किया था डीएक्टिवेट

इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया। हालांकि, कुछ देर बाद वह सोशल मीडिया पर वापस आ गए।

विंदू दारा सिंह ने किया रिएक्ट

अब उनके वायरल वीडियो पर विंदू दारा सिंह ने भी रिएक्ट किया है। इंस्टेंट बॉलीवुड ने विंदू का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भी स्टार किड है।

सोशल मीडिया पर मत जाओ

लेकिन पर जब आप डिप्रेस्ड हो, तो सोशल मीडिया पर मत जाओ। जब आप अपसेट होते हैं तो सोशल मीडिया पर मत जाओ।

लोग हमें पहचानते हैं

इसके आगे उन्होंने कहा कि हम सब लकी हैं, जो हम हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं। हम सब लकी हैं, जो हम बॉलीवुड में यहां तक आए हैं कि लोग हमें पहचानते हैं।

बाबिल को अभी सारी दुनिया नहीं पहचानती

तुम्हें लोग पहचानते हैं, इतना भी बहुत है। बाबिल को अभी सारी दुनिया नहीं पहचानती, एक दिन पहचानेगी।

पछताएगा कि उसने ये वीडियो बनाया

उस दिन वह पछताएगा कि उसने ये वीडियो बनाया, जब आप ऐसा वीडियो बनाते हो तो वो आपका जीवनभर पीछा करती है। ऐसी गलती कभी मत करो और ऐसा वीडियो कभी मत बनाओ।

बेटी को 16वें जन्मदिन पर ये एडल्ट चीज गिफ्ट करना चाहती थीं गौतमी कपूर