शादी के बंधन में बंधे विक्रांत मेसी-शीतल ठाकुर, देखें तस्वीरें

Source:@vikrantmassey/Insta

शादी के बंधन में बंधे विक्रांत

विक्रांत मैसी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है।

Source:@sheetalthakur/Insta

विक्रांत-शीतल की जोड़ी

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। 

Source:@sheetalthakur/Insta

आउटफिट

शीतल ठाकुर ने शादी के लिए लाल रंग का लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चुन्नी भी कैरी की।

Source:@sheetalthakur/Insta

शीतल का स्टाइल

शीतल ठाकुर ने हैवी ज्वैलरी, चूड़ा, कलीरे, मांग टीका समेत नथुनी से अपने लुक कंप्लीट किया।

Source:@vikrantmassey/Insta

विक्रांत की शेरवानी

वहीं विक्रांत मैसी व्हाइट शेरवानी में दिखे। इसके साथ उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की पगड़ी भी पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने मैरून कलर का स्टॉल भी कैरी किया हुआ था।

Source:@vikrantmassey/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें