Feb 10, 2025
एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बीते साल 7 फरवरी को अपने पहले बच्चे वरदान का स्वागत किया था।
Source: @vikrantmassey/insta
बेटे के जन्म के बाद स्टार कपल ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले की कई तस्वीरें शेयर की, लेकिन किसी में उसका चेहरा नहीं दिखाया।
Source: @vikrantmassey/insta
ऐसे में विक्रांत मैसी के फैंस उनके बेटे का चेहरा देखने के लिए बेताब थे और अब एक्टर ने फैंस की इस इच्छा को पूरा कर दिया है।
Source: @vikrantmassey/insta
'12वीं फेल' एक्टर ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर वरदान का चेहरा दिखा दिया है।
Source: @vikrantmassey/insta
विक्रांत मैसी ने 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ शीतल ठाकुर और बेटे वरदान के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
Source: @vikrantmassey/insta
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमारे अद्भुत वरदान को हैलो कहिए।
Source: @vikrantmassey/insta
कपल ने अपने बेटे के पहले बर्थडे पार्टी की थीम ब्लू रखी, जिसकी कुछ झलक शीतल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
Source: @vikrantmassey/insta
वरदान की तस्वीरें देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Source: @vikrantmassey/insta
बला की खूबसूरत हैं पूर्व सीएम की बेटी, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजर