Feb 10, 2025

विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे वरदान का चेहरा, पहले बर्थडे पर दिया फैंस को गिफ्ट

Rajshree Verma

एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बीते साल 7 फरवरी को अपने पहले बच्चे वरदान का स्वागत किया था।

Source: @vikrantmassey/insta

बेटे के जन्म के बाद स्टार कपल ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले की कई तस्वीरें शेयर की, लेकिन किसी में उसका चेहरा नहीं दिखाया।

Source: @vikrantmassey/insta

ऐसे में विक्रांत मैसी के फैंस उनके बेटे का चेहरा देखने के लिए बेताब थे और अब एक्टर ने फैंस की इस इच्छा को पूरा कर दिया है।

Source: @vikrantmassey/insta

'12वीं फेल' एक्टर ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर वरदान का चेहरा दिखा दिया है।

Source: @vikrantmassey/insta

विक्रांत मैसी ने 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ शीतल ठाकुर और बेटे वरदान के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Source: @vikrantmassey/insta

इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमारे अद्भुत वरदान को हैलो कहिए।

Source: @vikrantmassey/insta

कपल ने अपने बेटे के पहले बर्थडे पार्टी की थीम ब्लू रखी, जिसकी कुछ झलक शीतल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

Source: @vikrantmassey/insta

वरदान की तस्वीरें देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Source: @vikrantmassey/insta

बला की खूबसूरत हैं पूर्व सीएम की बेटी, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजर