Jan 23, 2024

कभी पैसों के लिए कॉफी शॉप में भी काम कर चुके हैं विक्रांत मैसी

Vivek Yadav

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। रियल स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था।

Source: @Vikrant Massey/FB

जिस तरह फिल्म में आईएएस मनोज शर्मा के संघर्ष को दिखाया गया है उसी तरह विक्रांत मैसी की भी लाइफ स्ट्रगल से भरी हुई है।

आज विक्रांत मैसी बॉलीवुड के स्टार कलाकारों में से एक हैं।

एक दौर ऐसा था जब उन्हें पैसों के लिए कॉफी शॉप तक में काम करना पड़ गया था।

ये बात कॉलेज के दिनों की है जब विक्रांस मैसी के पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे।

अपने एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि, कॉलेज की फीस भरने के लिए वो कॉफी शॉप में काम किया करते थे।

विक्रांत मैसी ने 10 साल छोटे परदे पर काम किया और फिर साल 2013 में बॉलीवुड में फिल्म 'लुटेरा' से डेब्यू किया।

लेकिन असली पहचान अभिनेता को क्रिमन जस्टिस, मिर्जापुर, दिल धड़कने दो और छपाक जैसी फिल्मों और सीरीज से मिली।

एनिमल से सैम बहादुर तक, इस वीकेंड OTT पर मचेगा धमाल